मेरा नाम कमला, उम्र 72 वर्ष हैं, मैं बहुत सामाजिक महिला हूँ जिसे सभी के साथ मिल कर जीवन जीने में एवं सभी के साथ अपने अनुभवों को साझा करने में बहुत आनंद की अनुभूति होती हैं परन्तु पिछले कई वर्षों से मैं घुटनों कि समस्या से परेशान थी,मुझे अपने दैनिक कार्य जैसे सीडिया चढ़ना, नीचे बैठ के भगवन भक्ति करना, भजन करना आदि में परेशानी होती थी, इसके अलावा मुझे अपने खुद के दैनिक कार्य करने में भी एक बहुत बड़ी दर्द्कारक अवस्था से गुजरना पड़ता था | मै समाज ओर परिजनों से इस दर्द की वजह से दूर हो गयी थी | मेरे बच्चो ने मेरा कई जगह इलाज कराया, कई डाक्टरों को दिखाया, हर तरह से इलाज मतलब होम्योपथी, यूनानी , आयुर्वेदिक , एवं एलॉपथी जैसी विधाओ से इलाज कराया , परन्तु मेरा दर्द धीमे धीमे बढता जा रहा था, एवं जीवन में परेशानी बढती जा रही थी, सभी विधाओं से इलाज करने बाद मुझे ये समझ आ चुका था कि इस समस्या से बचना आसान नहीं हैं, व मैं केवल अपनी जीवन शैली में परिवर्तन करके इस समस्या से थोड़े समय तक निजात पा सकती हूँ परन्तु इससे मेरा सामाजिक व पारिवारिक जीवन प्रभावित होने लगा था |
मेरे परिजनों ने मेरे परेशानी को समझते हुए यह निश्चय कर लिया था कि अब मुझे जोड़ प्रत्यारोपण जैसी जटिल सर्जरी ही कराना होगा, मैंने भी मन ही मन ये मान लिया था कि इस समस्या से निजात पाने का यही तरीका बाकी हैं जिसे मुझे ना चाहते हुए भी अपनाना ही होगा ,तभी मुझे हमारे परिचित ने एक नयी तकनीक के बारे में बताया, जिसमे बिना जोड़ प्रत्यारोपण के अपना इलाज करा सकते थे | पहले मुझे बिल्कुल भी विश्वास नहीं हुआ क्यूंकि मैं बहुत से तरीकों से इलाज करवा कर परेशान हो चुकी थी, पर पारिवारिक लोगो के समझाने पर मैंने इंदौर आ कर सहज थेरेपी के बारे में जानकारी ली एवं समझा एवं मेरे बच्चो ने इसके बारे मैं सभी जानकारी ली व यह जाना कि यह बहुत आसान प्रक्रिया हैं, जिसके परिणाम बहुत ज्यादा अच्छे हैं | इस पद्धति से मैंने इलाज कराया आज इलाज के २ महीने बाद ही मैं यह गर्व से कह सकती थी कि मेरा फैसला एकदम सही था, सहज थेरेपी से इलाज के बाद मेरी परेशानी 95 % कम हो गयी एवं आज २ साल बीतने पर मुझे मेरा व मेरे परिजनों का फैसला एकदम सही लगा, आज सहज थेरपी की वजह से मैं खुशी से अपना जीवन जी रहीं हूँ | इस तकनीक से इलाज कराने के बाद किसी भी तरह के प्रतिबन्ध नहीं होते हैं व मरीज अपने सारे काम खुद से सर्जरी के तुरंत बाद से ही कर सकता हैं |
जोड़ो के दर्द से परेशान मरीज एक बार सहज थेरेपी में जरूर संपर्क करें | यह बहुत ही आसान, सरल, सहज, बिना किसी चीर फाड के होने वाली प्रक्रिया हैं, जिसको कराने के बाद आपको जीवन शैली में कोई परिवर्तन नहीं करना होता हैं |
धन्यवाद सहज थेरेपी मेरे जीवन में नयी उमंग लाने के लिए ,आप ही के कारण मैं अपने परिजन एवं समाज के लिए अब कोई बूढी महिला ना होकर एक अनुभवी महिला के रूप में अपना जीवन जी पा रही हूँ |