मैं सरोज , उम्र ६४ साल पिछले १० सालो से घुटनों के दर्द से परेशान थी, थोडा सा भी पैदल चलने पर घुटनों मैं सूजन आ जाती थी, मैं अपने रोजमर्रा के कामों के लिए अपने आप को लाचार महसूस करने लगी थी | मेरी बेटियां मेरी यह हालात देख कर बहुत दुखी थी, वह बस यह चाहती थी कि किसी भी तरह उनकी माँ की साडी तकलीफ दूर हो जाये और मैं हमेशा खुश रहूँ, चूँकि मैं बहुत ही छोटे से शहर में निवासरत हूँ जहाँ पर स्वास्थ सुविधा अपेक्षाकृत उपलब्ध नहीं हैं, तब भी मेरी बेटियों ने मेरा हर तरह से इलाज कराया, इलाज के बाद कुछ समय तक तो अच्छा लगता परन्तु कुछ समय बाद ही परेशानी ओर बढ़ जाती जिससे मैं बहुत परेशान हो गयी थी, मेरी बिटिया का एक दोस्त जो कि भोपाल के चिरायु अस्पताल में डॉक्टर हैं, उसने मेरी बिटिया को सहज थेरपी के बारे में जन करी दी कि वह एक बार मुझे ले कर वहाँ जाये, डॉक्टर से परामर्श ले कि इस प्रक्रिया से क्या मेरा इलाज संभव हैं, मेरी बिटिया के दोस्त ने ये भी बताया कि इस सहज थेरपी के बारे में उसने बहुत कुछ पढ़ा हैं, व इसके परिणाम अच्छे हैं | उसकी सलाह मानकर हम सहज थेरपी इंदौर आये, प्रक्रिया को जाना समझा परन्तु मुझे विश्वास नहीं हुआ क्यूंकि मैंने कई बार कुछ नए के चक्कर में अपनी बेटियों के पैसे खराब कर दिए थे, मैंने वहाँ पर कुछ समय बाद सोच कर इलाज कराने का बोलकर वापस बीना आ गयी ओर मेरी बेटियों को कहा कि मुझे ये सब नहीं कराना, मैं तो अपना जीवन ऐसे ही निकाल लुंगी, तब मेरी बेटियों ने मुझे समझाया, सहज थेरपी के कुछ पुराने मरीजो से मिलवाया, उनके अनुभव को देखते हुए मैंने ये सर्जरी करवाने का सोचा,क्यूंकि इस सर्जरी को करवाने से नुक्सान कुछ भी नहीं था तब हमने इस सर्जरी को करवाने का निश्चय किया , दिनाँक ०१/०४/२०१७ को मेरा ऑपरेशन हुआ, ऑपरेशन के समय मेरी बिटिया का दोस्त जिन्होंने हमे इस सर्जरी के बारे में बताया था, उपस्थित रहा, पूरी सर्जरी बहुत अच्छे से हुई मुझे कोई भी तकलीफ नहीं हुई, व सर्जरी के दिन ही शाम के समय मैं चलने लगी, मुझे किसी भी तरह से बिस्तर पर पड़े रहने की जरुरत नहीं पड़ी| एक महीने के अंदर ही मेरा दर्द ५० % कम हो गया था जोकि समय के साथ धीमे धीमे कम होता गया ओर ६ महीने के अंदर यह ९५ % खत्म हो गया, आज पूरे २ साल हो गए हैं, मुझे घुटनों पर कोई सूजन नहीं रहती, मैं बिना दर्द के अपने सरे काम कर पाती हूँ, अब तो एक बेटी की शादी भी कर चुकी हूँ, पूरी शादी के दौरान कोई भी दर्द नहीं रहा | मैं बहुत खुश हूँ, सबसे पहले उस डॉक्टर को धन्यवाद देती हूँ जिसने मुझे सही राह बताई, ओर उस राह के बारे में सारी जानकारी सहज जा कर विस्तृत रूप से मिलने के लिए पूरे सहज स्टाफ ने बहुत ही सहजता से बताया | मैं लोगो को सलाह दूंगी कि अगर आप भी या आपका कोई नजदीकी जोड़ों के दर्द से परेशान हैं तो सहज जा कर जरुर परामर्श ले, वहाँ सही जानकारी सही इंसान से सही समय पर मिलती हैं जिससे आप सही समय पर सही निर्णय ले कर अपने परिजनों का जीवन बहुत आसान कर सकते हैं |